भीलवाड़ा शहर में सामाजिक क्षैत्र में सेवाकार्य हेतु सोशियल वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा का गठन किया गया ।
इस सोसायटी का मुख्य उद्धेश्य चिकित्सा व शिक्षा के क्षैत्र में जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद करना व राष्ट्रीय सरकारी कार्यक्रमों में योगदान करना, इस हेतु सभी सदस्य प्रत्येक वर्ष अपनी आय का कुछ भाग सोसायटी में दान करेगें। इस तरह एकत्रित राशि चिकित्सा व शिक्षा के क्षैत्र में उपयोग मे ली जायेगी।
सोसायटी के गठन के समय उसमें लगभग 100 सदस्य थे तथा वर्तमान में 80 सक्रिय सदस्य इस सोसायटी से जुड़े हुए है, साथ ही हमारी ओर से नये सदस्यें को सोसायटी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
सोसायटी ने अपनी प्रारंभिक शुरूआत से ही कोचिंग कक्षायें संचालित करना, पल्स पोलियो कार्यक्रम में बूथ गोद लेना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना, जरूरत मंद व्यक्तियों की स्कूल फीस व ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग करना, तथा स्कूल , मदरसों में स्वेटर वितरण एवं सर्दियों में जरूरत मंदो को कम्बल वितरित किये गये।
इस सभी सामाजिक कार्यो में दी गई सहयोग राशि को आयकर विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2015 से आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के तहत दानदाता को आयकर से छूट भी प्रदान की गई है।
अतः आप सभी से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा इस संस्था के सदस्य बनकर कार्य में योगदान व आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि सामाजिक क्षैत्र में इस संस्था का अधिकतम उपयोग समाज के हित में हो सके।
पर हित सरिस धरम नहीं भाई।
पर पीड़ा सम नहीं अधिभाई।