भीलवाड़ा शहर में सामाजिक क्षैत्र में सेवाकार्य हेतु सोशियल वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा का गठन किया गया ।
इस सोसायटी का मुख्य उद्धेश्य चिकित्सा व शिक्षा के क्षैत्र में जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद करना व राष्ट्रीय सरकारी कार्यक्रमों में योगदान करना, इस हेतु सभी सदस्य प्रत्येक वर्ष अपनी आय का कुछ भाग सोसायटी में दान करेगें। इस तरह एकत्रित राशि चिकित्सा व शिक्षा के क्षैत्र में उपयोग मे ली जायेगी।
सोसायटी के गठन के समय उसमें लगभग 100 सदस्य थे तथा वर्तमान में 80 सक्रिय सदस्य इस सोसायटी से जुड़े हुए है, साथ ही हमारी ओर से नये सदस्यें को सोसायटी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Read More
Charity begins at home being a part of SWS as a volunteer is very easy. We require honest, dedicated, kind and good human beings. Kindly fill all the required details and wait for our call.
Raise fund online for the cause of society for upliftment of women, education for children, food, clothes, medical help etc. We enable anyone to raise fund online for any such crisis or help for medical emergencies or social cause for the betterment for the society.
You can join us by donating for the cause of humanity. Social Welfare Society is welcoming you and motivating you to make true sense of our existence by helping others. You can donate as per your desire.
अध्यक्ष
कोषाध्यक्ष
सचिव
संरक्षक
बेशक 7 वर्षो से सोसाइटी की टीम बहुत ही समर्पित भाव से कार्य कर रही है। जो करीब 12 व्यक्तियों की टीम है और 10-12 उनका सहयोग कर रहें है। हमारे समाज के पिछडे़पन को मिटाने के लिए यह समर्पण पर्याप्त नहीं है। हाँ एक शुरूआत जरूर है, और अच्छी शुरूआत है। किन्तु समाज के पिछडे़पन को दूर करने के लिए शिक्षा की अलख जगानी होगी, स्वास्थ्य हेतु अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी होगी।
इस के लिये कम से कम 1200 समर्पित कार्यकर्ता तैयार करने होगें करने होगें जो 1200 व्यक्तियों से सम्पर्क साधकर हमारी मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
आइए हम इस मुहिम में जुड़े, इस सोसाइटी का हिस्सा बने और इसके मार्फत अपने समाज का नाम रोशन करें।
आए हैं निभाने को,जब किरदार जमीं पर
आओ कुछ ऐसा कर चलें, कि ज़माना मिसाल दे।