वर्ष 2015-2016 की गतिविधिया

वर्ष 2016-17 की गतिविधिया

शिक्षा के क्षैत्र में कार्य:-
  • निःशुल्क कोचिंग क्लासेज सितम्बर 2016 से फरवरी 2017 तक (6 माह) नियमित रूप से 10 वीं के छात्र/छात्राओं हेतु गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषयों के अध्यापन हेतु कोचिंग कक्षाऐं सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट के सहयोग से सोशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित की गई इसमें 45 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कर लाभान्वित किया गया।
  • सोसायटी की वार्षिक आमसभा में कोचिंग क्लासेज में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण छात्राओं को 5000/--5000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि व शील्ड प्रदान की गई। आर्थिक रूप से कमजोर एवं 12 वीं की जिला स्तरीय मेरिट में आये छात्र को शैक्षणिक खर्च हेतु गोद लिया गया जिसका कुल सालाना खर्च 36000/- रूपये संस्था द्वारा वहन किया गया।
  • 11 प्राथमिक स्कूलों व अंजुमन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 200 स्वेटर वितरित किये गये।
चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षैत्र में कार्य:-
  • सिद्धि विनायक हास्पीटल में भर्ती मरीज को ।दहपवचसंेजल हेतु 10000/- रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई व ईलाज हेतु 3500/- रू. आर्थिक सहायता दी गई।
  • सिलीकोसिस रोग से ग्रसित रोगी के उपचार हेतु 7400/- रू. आर्थिक सहायता दी गई।
पल्स पोलियो निवारण राष्ट्रीय कार्यक्रम:-
  • सत्र् 2016-2017 में पल्स पोलियो महाअभियान में दिनांक 17 जनवरी 2017 को गोदावरी हाल के बाहर गोद लिये गये, बूथ पर लक्की ड्रा निकाल कर 2 बच्चों को साईकिल ईनाम में दी गई।
  • बूथ की सराहना जिला स्तरीय निरीक्षण टीम व ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’’ की एनपीएसपी यूनिट के एसएमओ द्वारा की गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान:-
  • योजना के तहत हर माह की 9 तारीख को सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट एवं सोशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 9 अक्टुबर 2016 से 9 मार्च 2020 तक कुल 54 शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जाँच कर पौष्टिक आहार एवं आवश्यक दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की गई, जिसमें सदस्यों ने सक्रिय सहयोग देकर सफल बनाया है।
सामाजिक सरोकार:-
  • दिसम्बर 2016 में संस्था द्वारा शहर के रेल्वे स्टेशन, हाॅस्पीटल व बस स्टेण्ड के बाहर खुले में एवं रेन बसेरों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को 150 कम्बलों का वितरण किया गया।
  • 1 सितम्बर 2016 से लगातार नियमित रूप से 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं हेतु गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषयों के अध्यापन हेतु कोचिंग कक्षायें सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट के सहयोग से सोशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित की गई, इसमें 45 छात्र-छात्रायें पंजीकृत हुए। तीनों विषयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित रूप से पढ़ाई के साथ-साथ टेस्ट भी लिये गये ताकि मूल्यांकन हो सके।
  • दिसम्बर व जनवरी 2017 में जरूरतमंद लोगो को 150 कंबलों का वितरण किया गया। इसमें सोसायटी के जनाब मोहम्मद रफीक साहब अंसारी का सहयोग रहा।
  • 11 मदरसो व अंजुमन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मे 200 स्वेटर जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को वितरित किये गये। यह कार्य भी जनाब मोहम्मद रफीक साहब अंसारी के सहयोग से किया गया।
  • जनवरी 2017 में पल्स पोलियो महाअभियान के तहत गोदावरी हाॅल के बाहर गोद लिये गये। बूथ पर 160 बच्चों को दवा पिलाई गई। बूथ पर लक्की ड्रा में दो बच्चों को साईकिल ईनाम में दी गई। बूथ की सजावट व लक्की ड्रा की सराहना जिला स्तरीय निरीक्षण टीम व स्वास्थ्य संगठन’’ की एनपीएसपी यूनिट के एसएमओ द्वारा की गई।