1. शिक्षा के क्षैत्र में कार्य करना एवं प्रचार करना।
2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना।
3. तकनीक शिक्षा पर कार्य करना एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना।
4. सामाजिक जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु कार्य करना।
5. दुर्बल एवं असहाय लोगो मदद करना ।
6. बेरोजगारी को रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग करना।
वर्ष 2015-16 की गतिविधिया
*पटवारी परीक्षा हेतु कोचिंग क्लासेज अक्टूबर 2015 से दिसम्बर 2015 (3 माह तक
नियमित रूप से सीरत सराय चैरिटी ट्रस्ट के सहयोग से सोशियल वेलफेयर सोसायटी
द्वारा संचालित की गई इससे 65 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कर लाभान्वित किया।
*दिसम्बर 2015 में सोसायटी के जनाब मोहम्मद रफीक साहब अंसारी के सहयोग से
सोशियल वेलफेयर सोसयटी भीलवाड़ा द्वारा शहर के रैन बसेरों व खुले में रहने वाले जरूरतमंद
लोगों को 170 कम्बलों का वितरण किया गया।
*पल्स पोलियो अभियान के तहत जनवरी 2015 माह में 63 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
पल्स पोलियो महाअभियान फरवरी 2015 में गोदावरी हाॅल के बाहर बूथ गोद लिये गये बूथ पर
130 बच्चों को दवा पिलाई गई। बूथ पर दवा पीने वाले बच्चों से लक्की ड्रा निकाल कर एक बच्चे
को एटलस (मिंट ) साईकिल ईनाम में दी गई।
*विशाल रक्तदान शिविर 7 फरवरी 2016 को मौलाना अबुल कलाम आजाद
कम्यूनिटी हाल में आयोजित किया गया, इसमें 154 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमें
140 यूनिट महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा, 40 यूनिट रक्त धारीवाल बल्ड
बैंक को दिया गया। इसके लिये 1 अक्टूबर 2015 को ‘‘राष्ट्रीय स्वैछिक रक्तदान दिवस’’
पर राज्य-स्तर पर सोसायटी को राजस्थान स्टेट AIDS कन्ट्रोल सोसायटी व राजस्थान
स्टेट ब्लड ट्रान्सफ्यूजन काउन्सिल द्वारा "Theme Of This Year" पुरूस्कार से सम्मानित किया।
*
दिसम्बर 2015 को संस्था द्वारा शहर के रेल्वे स्टेशन, हाॅस्पीटल व बस स्टेण्ड के बाहर खुले में एवं रेन बसेरों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को 170 कम्बलों का
वितरण किया गया।
* 5 जनवरी 2016 में पल्स पोलियो महाअभियान में गोदावरी हाॅल के बाहर गोद लिये गय
बूथ पर 160 बच्चों को दवा पिलाई गई। बूथ पर लक्की ड्रा निकाल कर एक बच्चे
को साईकिल ईनाम में दी गई। बूथ की सजावट व लक्की ड्रा की सराहना जिला स्तरीय
निरीक्षण टीम व ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’’ की एनपीएसपी यूनिट के एसएमओ द्वारा की गई।